क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

राष्ट्रपिता व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर स्कूलों से जुलूस निकाला गया,वृद्धाश्रम में फलों का वितरण किया गया।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दिन बुधवार 2अक्टूबर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती दुद्धी नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। बीआरसी कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार मौर्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर ध्वजारोहण कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।

इसके अलावा तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी निखिल यादव , कोतवाली में मनोज कुमार सिंह ,राजकीय महाविद्यालय में डॉ रामसेवक यादव तथा राजकीय इंटर कॉलेज के अलावा अन्य विद्यालयों में राष्ट्रपिता और लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर मिष्ठान वितरण किया गया।

वहीं कस्बे के वार्ड नं 3 में परख संस्था द्वारा संचालित ओल्ड एज होम वृद्धाश्रम में वृद्ध महिलाओं और पुरुषों को स्काउट शिक्षक रामरक्षा पटेल द्वारा महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर फल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी का हम सब जयंती मना रहे हैं। दोनों महापुरुषों ने देश की सेवा में अपने आपको बलिदान कर दिया।

उनकी देश सेवा के प्रति लगन और बलिदान को याद करते हैं ,आज पूरे देश में दोनों महापुरुषों की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ,जगह जगह कार्यक्रम कर गरीबों में फल वितरण और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।उसी के निमित्त इस आश्रम में भी फल का वितरण लोगो के बीच किया गया।
वही दुद्धी सीएचसी में ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम का आयोजन कर महापुरुषों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मां गायत्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र अग्रहरि डॉ शाह आलम डॉ स्मिता सिंह डॉ गौरव वार्ड बॉय रामेश्वर प्रसाद आशीष कुमार लालबाबू आढ़ती सियाराम उर्फ गणेश इंद्रावती देवी शिवानी जायसवाल पूजा अग्रहरि अंकिता गुप्ता निकिता सहित आश्रम की मैनेजर निकिता तिवारी,प्रवीण तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।