क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
ऑटो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार बालक घायल।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)तहसील क्षेत्र के विंढमगंज थाना अंतर्गत के महुली गांव में शनिचर बाजार में एक ऑटो ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। जिससे साइकिल सवार बालक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि 10 वर्षीय सत्यम पुत्र कृष्ण कुमार गुप्त निवासी महुली साइकिल से शनिचर बाजार में सामान लेने जा रहा था की इसी बीच एक ऑटो टेम्पो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे साइकिल सवार सत्यम घायल हो गया। घायलावस्था में बालक इलाज हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज चल रहा है।