Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

बारिश ने तोड़ी मत्स्य पालकों की कमर!

पानी में बह गयी साल भर की गाढ़ी कमाई, लाखों का नुकसान, सरकारी इमदाद की आस लगाई!

सुल्तानपुर – जिले में बड़े पैमाने पर मत्स्य पालन किया जा रहा है। सैकड़ों परिवारों का जीविकोपार्जन मछली के व्यवसाय पर टिका हुआ है। चौबीस घंटे से हो बारिश ने मत्स्य पालकों पर जमकर कहर ढाया है। रिकार्ड तोड़ हुई बारिश में तालाबों में पाली गयी मछलियाँ बह गयी। मत्स्य पालकों की साल भर की कमाई कुछ ही घंटे में बर्बाद हो गयी। सैकड़ों मत्स्य पालकों को लाखों लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।
बानगी के तौर पर लंभुआ तहसील क्षेत्र के जादीपुर निवासी पूनम के तालाब में रोहू, नैन, भाकुर्, ग्रास, बी ग्रेड और सिल्वर प्रजाति की 1-2-3 किलो वजन तक की तीन तालाब में मछलियाँ थी। कई गांवों का पानी तालाब की तरफ पहुंचा तो तालाब उफना गया। पीड़ित के मुताबिक करीब 2-3 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। इसी गांव निवासी जंग बहादुर, मलिकपुर निवासी आजाद अहमद, भर्थीपुर निवासी शिव बचन धुरिया, पूरेबाघराय निवासी बृजेश शुक्ला आदि के तालाबों की मछलियाँ पानी ओवरफ्लो होने से बह गयी है। पीड़ितों ने शाशन से दैवीय आपदा के तहत आर्थिक मदद किए जाने की मांग उठाई है।