क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

2 अक्टूबर को ब्लड बैंक सीएचसी दुद्धी में ब्लड डोनेट कर मनायी गांधी जयंती।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर बुधवार को निफा सोनभद्र व उम्मीद फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें तीन नवयुवकों ने रक्तदान किया। निफा के सदस्य अफसार रजा ने बताया कि देश के दो महान पुरुष भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री एवं देश ही नहीं दुनिया को सत्य एवं अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। रक्तविर अफसार रजा की नेतृत्व में राजू, निक्कू शाह, रजत राज ने ब्लड डोनेट कर अपने जिस्म का रक्त देकर कुछ इस तरह से जयंती मनाया।