1 min read

अडानी फाउंडेशन, ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलईबनवा द्वारा ओबरा गाँव में हेल्थ कैंप का आयोजन

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अडानी फाउंडेशन, ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलईबनवा द्वारा ओबरा गाँव में हेल्थ कैंप का आयोजन।

राजेश तिवारी (संवाददाता)

ओबरा / सोनभद्र – ओबरा तहसील अन्तर्गत ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलईबनवा के प्रोजेक्ट हेड श्री नीरज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में पनारी पंचायत के ओबरा गाँव में सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 232 लोगों को की जांच कर दवा का वितरण किया गया।
इसी क्रम में अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि अडानी फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पशुधन विकास,जल संरक्षण,ग्रामीण अवसंरचना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में सतत् प्रयासरत है।
इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के प्रमेश बालान, डाक्टर अरुण चौबे, आंगनबाड़ी राजेश्वरी देवी, चन्द्रभान यादव, अध्यापक गण और गांव के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।