क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कोन क्षेत्र में दो सगे भाईयों ने किया कोन क्षेत्र का नाम रौशन, लोगों में खुशी की लहर।

राजेश तिवारी (संवाददाता)

कोन /सोनभद्र- कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरखाड़ के टोला केवाल निवासी अलखनारायण शुक्ला भाजपा नेता के दो बेटों का चयन क्रमश:मेडिकल व इंजीयरिंग में हुआ। इनके चयन से क्षेत्रों में खुशी की लहर है। इसी क्रम में बतातें चलें कि अलख नारायण शुक्ला के दो बेटे धीरज शुक्ला व शिवगंगा शुक्ला का चयन क्रमश:आईआईटी कानपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग व दूसरे बेटे शिवगंगा शुक्ला का चयन नीट के तहत एमबीबीएस चंदौली में हुआ।

इनके चयन की खबर से परिजनों समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर जगदीश प्रसाद शर्मा व संतोष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में योग्य डॉक्टर की बहुत कमी है जिससे इन छात्रों के चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर के साथ साथ ऐसे लड़कों पर गर्व है और आज समूचा क्षेत्र खुशी से झूम उठा। वहीं दूसरी ओर इन छात्रों के कामयाबी पर लोगों का बधाई देने का तांता लगा रहा।