क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
खेमपुर में दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन अध्यक्ष बनाए गए प्रेम प्रकाश एवं अजीत कुमार (छोटू)
राजेश तिवारी (संवाददाता)
कोन / सोनभद्र –सोमवार को पंचायत भवन खेमपुर में दुर्गा पूजा समिति के बारे में बैठक की गई।जिसमें ग्राम पंचायत के सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।वहां पर उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारी को नियुक्त किया ।समिति के संरक्षक के रूप में ग्राम प्रधान खेमपुर सरफराज अहमद सहित पूर्वप्रधान श्यामलाल पासवान शशांक शेखर ( ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ) शिवानन्द गुप्त (शिक्षक ) कनौजिया विजय कनौजिया, रामचंद्र कनौजिया राम भजन (पूर्व प्रधानाचार्य) अविनाश कुमार गुप्त एवंदुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवं अजीत कुमार कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी एवं प्रवीण कुमार कनौजिया कोषाध्यक्ष शिवानन्द गुप्त नक्कू अमरजीत महामंत्री सचिन राजू शशिरंजन चौधरी ,सचीव अमरेश चंद एवंजितेंद्र कुमार सिंह खरवार संगठन मंत्री श्रवण कुमार अवधेश भारती शशि शेखर विरेन्द्र भारती भगवान दास यादव एवं सदस्य रोहित कुमार लवकुश विशाल सत्येंद्र डायमंड रमेश शिव शक्ति शनि लव कुश सचिन उर्फ गोलू अभय गोल्डी आदि लोग मौजूद रहे ।