क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
*पत्रकार प्रवेश वर्जित पोस्ट के वायरल होते ही पत्रकारों में नाराजगी*
राजेश तिवारी (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र –बिल्ली क्रेशर ओनर्स एसोसिएशन चुनाव के दौरान लगाए गए पोस्ट पत्रकार प्रवेश वर्जित जैसे ही वायरल हुआ वायरल होते ही जनपद के पत्रकार काफी नाराज थे को लेकर खड़े खनन व्यवसाय के समूह ने आखिर पत्रकारों को वर्जित करने का फैसला क्यों किया क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि क्रेशर क्षेत्रों में क्रेशर व्यवसाईयों के द्वारा कभी भी पारदर्शिता नहीं रखी जा सकती इसी को लेकर पत्रकारों को दूर रखने की पोस्टर चश्मा कर दी गई है क्योंकि खनन क्षेत्र में कभी भी नियमों से कार्य नहीं होता है। खनन कर्ता क्रेशर व्यवसाय अपने कमियों को छुपाने के लिए पत्रकारों को इस चुनाव से दूर रखा आपको बता दें कि 10 साल बाद यह चुनाव किए गये हैं लेकिन सवाल यह है कि इस चुनाव से पत्रकारों को दूर क्यों रखा गया लोगों का कहना है कि चुनाव होने पर जीते हुए प्रत्याशी की बात खनन व्यवसाय एवं क्रेशर के लोग बात मानेंगे क्या अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर रोक लग पायेगी। उक्त के संबंध में जिले के खनन अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।