क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सागोबान में दो बाइक टकराने से दोनों चालक घायल, रेफर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सागोबान में अनियंत्रित होकर दोनों बाईक आपस मे जा टकराईं,टकराने के कारण दोंनो चालक का सिर में चोट लगने से हालत गम्भीर बताई जा रही हैं।जानकारी के अनुसार आबिद अंसारी(35)लियाकत अंसारी निवासी कुसदण्ड,नगर ऊंटारी झारखण्ड को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया हैं, दूसरा व्यक्ति अजय कुमार(27)पिता स्व0 शिव कुमार निवासी सागोबान का बताया जा रहा हैं इलाज चल रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम महुअरिया में आज रविवार को लगभग 8 बजें दिन में अजय कुमार दुद्धी सब्जी मंडी के लिए सौदा खरीदने के लिए जा रहा था वही दूसरा व्यक्ति आबिद अंसारी अपने निवास स्थान से बैढन के लिए निकला था बाइक चलाते वक्त अनियंत्रित होकर एक दूसरे में जा टकराई,एक दूसरे में टक्कर होने से दोनों बाईक चालक में से एक का हालत गम्भीर बताई जा रही हैं।