Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
नॉर्मल कंपाउंड परिसर में ए सी के तार फिर काटे।
सुल्तानपुर – सुल्तानपुर नॉर्मल कंपाउंड परिसर में बीती रात इस्मीकियों ने डॉक्टर सुभाष चंद्र की क्लीनिक में लगे दो ए सी के तार को काट कर उठा ले गए यही नहीं बरामदे में लगा ताला काट कर पंखा भी चोरी करने का प्रयास किए खंबे से आ रही बिजली की मोती केबल को भी काट डाले साथ ही साथ परिसर में स्थित एक गुमटी में रखे सामान को भी ताला तोड़कर उठा ले गए सुबह होने पर जब डॉक्टर सुभाष चंद्र को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर 112 को फोन किया 112 के पुलिसकर्मी तत्काल पहुंचकर मौके का महीना करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया पिछले 15 दिनों में लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानों के ए सी के तार काटे जा चुके हैं कई बार लोगों ने कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र दिया मगर इस समस्या के प्रति पुलिस प्रशासन का रवैया किसी व्यापारियों के समझ में नहीं आ रहा है!