Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

मंडल स्तरीय टी.एल.एम. प्रतियोगिता में केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की चार अध्यापिकाओं ने बनाया अपना प्रथम स्थान!

सुल्तानपुर – राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर आयोजित किए गए मंडल स्तरीय टी.एल.एम. प्रतियोगिता में जनपद सुल्तानपुर के शिक्षकों ने अपना दबदबा कायम रखा। ध्यातव्य है कि जनपद स्तर पर जिन 10 शिक्षकों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था उन्होंने मंडल स्तर पर उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें पीएम श्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर की हिंदी प्रवक्ता डॉ दीपा द्विवेदी ने हिंदी विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं भौतिक विज्ञान में शैलेंद्र चतुर्वेदी, जीव विज्ञान में ज्योति मिश्रा तथा भूगोल में पुष्पलता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्घाटन योगेंद्र कुमार सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल द्वारा किया गया तथा समापन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या की प्रधानाचार्या कुसुमलता, उप प्रधानाचार्य तथा कार्यक्रम के नोडल डॉ बसंत कुमार एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के नोडल द्वारा बताया गया कि मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षकों को अब राज्य स्तर पर टी.एल.एम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है।