क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दो रक्तविरो ने जरूरतमन्दो को ब्लड डोनेट कर जान बचाई-विकाश अग्रहरि।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी नगर के रक्तविरो ने अपना सबसे कीमती रक्तदान कर जरूरतमन्दो का जरूरत पूरा कर जान बचाई।एडवोकेट आदित्य सोनी ने पहली बार एक 5 साल के बच्चे जिसका नाम विकाश कुमार निवासी जोरकहु को अपना बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया बच्चा को ब्लड देकर जरूरत पूरा कर जान बचाई।

वही डिलीवरी के ततपश्चात महिला को ब्लड का सख्त जरूरत था उस वक्त रक्तविर एक शिक्षक स्कूल के अध्यापक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने अनिता देवी निवासी दुद्धी को डिलीवरी के दौरान ब्लड की सख्त जरूरत थी उनको इन्होंने अपना A पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया।ब्लड पाकर पीड़िता व परिजनों ने भूरी भूरी प्रंशसा की।जिसमे सारा श्रेय रक्तविर विकाश कुमार अग्रहरि को जाता हैं।