क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सर्फ दंश से युवक अचेत।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर के बावन झरिया निवासी दिनेश पटेल(35)पिता अत्रि लाल अपने धान की खेत मे दवाई छिड़काव करते वक्त सर्फ दंश लिया,जिससे से युवक अचेत हो गया।पीड़ित के परिजनों द्वारा आनन फानन में दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया हैं जहां पर इलाज चल रहा हैं।