मरीज को भर्ती कराते अधेड़ को युवक ने मारी जोरदार टक्कर, दोनों बाइक के उड़े परखच्चे; अधेड़ की हालत गंभीर
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

मरीज को भर्ती कराते अधेड़ को युवक ने मारी जोरदार टक्कर, दोनों बाइक के उड़े परखच्चे; अधेड़ की हालत गंभीर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय कस्बे के वार्ड संख्या 6 के सभासद के मकान के ठीक सामने मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इससे दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के नगरवासियों ने दौड़कर घायलों को उठाया और उनकी गंभीर हालत देखकर निजी वाहन से सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया। जहां ड्यूटीरत चिकित्सक डॉ. वरुणा निधि ने प्राथमिक जांच की जिसमें अधेड़ जितेंद्र पनिका (52), पुत्र बच्चन राम पनिका, निवासी ग्राम डूमरडीहा के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर पाया गया, जिन्हें एक्सरे के लिए भेजा गया। वहीं, दूसरे युवक धर्मेंद्र साहनी (19), पुत्र अनिल साहनी, निवासी ग्राम डूमरडीहा को हल्की चोटें आईं, जिनका इलाज सीएचसी में जारी है।
घायलों के परिजनों के अनुसार अधेड़ जितेंद्र अपने बेटे राहुल को सीने में दर्द होने पर एंबुलेंस से सीएचसी भेजे और एम्बुलेंस के पीछे-पीछे जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही कस्बा प्रभारी हरिकेश राम सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
