क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पं० दीनदयाल उपाध्याय ने ओबरा को चार विकेट से रौंदा
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पं० दीनदयाल उपाध्याय ने ओबरा को चार विकेट से रौंदा।
39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रविवार को खेले गए मुकाबले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम ने ओबरा की टीम को 4 विकेट से पराजित कर दिया ।
टॉस पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कप्तान योगेश राणा ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओबरा ने 20 ओवर में 7 विकेट गवांकर 238 रन बनाएं ।जिसमें मनीष ने 7 छक्के व 7 चौकों की मदद से अपने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलकर सर्वाधिक 88 रन बनाएं। वहीं रोशन ने 3 छक्के 2 चौकों की सहायता से 33 रन, अभय ने 3 छक्का व 2 चौकों की मदद से 33 रन तथा अनुराग ने 3 छक्के व 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
गेंदबाजी करते पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर टीम के गेंदबाज योगेश ने चार ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किया, ग्यांशु आलम ने 4 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अजमत ने 4 ओवर में 57 रन देकर 1 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम ने 18.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन ठोक दिया।जिसमें अरमान ने 13 छक्कों व 4 चौकों की मदद से अपने टीम के लिए शतकीय पारी खेलकर 106 रन बनाए।वहीं शुभम ने 6 छक्के व 6 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेल कर 63 रन , सुरेंद्र ने 3 चौकों की मदद 14 रन जोड़े।
गेंदबाजों करते हुए ओबरा के गेंदबाज दीपक ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए, नीरज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट एवं सूर्या ने 3 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
इस तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम ने ओबरा की टीम को 4 से पराजित किया।
इस जीत के नायक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम के खिलाड़ी अरमान आलम को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें आज के मैच के मुख्य अतिथि अपना दल एस विधानसभा दुद्धी अध्यक्ष निरंजन जायसवाल के हाथों पुरस्कृत किया गया । निर्णायक की भूमिका में गौस मोहम्मद व इकबाल कुरैशी रहे। कमेंट्री जामी एवं ओमकार ने की, जबकि स्कोरिंग अयाज एवं आयन ने संभाली।
अगला 06.01.2026 का मैच भभुआ(बिहार) बनाम भदोही के बीच खेला जाएगा ।
