दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर कचहरी गेट पर प्रदर्शन नारेबाजी
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर कचहरी गेट पर प्रदर्शन नारेबाजी।
आदिवासी इलाके में गूंजी मांग ,दुद्धी जिला या फिर बड़ा आंदोलन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)शनिवार दोपहर लगभग एक बजे दुद्धी को जिला बनाने की पुरानी मांग को लेकर अधिवक्ताओं और संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कचहरी गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में अधिवक्ता व संघर्ष समिति के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए सरकार से दुद्धी को शीघ्र जिला घोषित करने की मांग की।जिला बनाने की नारों से कचहरी परिसर गूंज उठा।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दुद्धी को जिला बनाने की आवाज़ दशकों से गूंज रही है। अब तक समिति ने 30 घंटे का आमरण अनशन, 20 किलोमीटर की पैदल यात्रा और कई चरणों में धरना-प्रदर्शन कर चुकी है। उनका कहना है कि दुद्धी सभी मानकों पर खरा उतरता है और प्रदेश सरकार को यहाँ से भारी राजस्व प्राप्त होता है, फिर भी जिला का दर्जा नहीं मिला।
मोर्चा पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र व प्रदेश के मंत्रियों व नेताओं द्वारा किए गए वादों का हवाला देते हुए कहा कि चुनावी वचनों को निभाते हुए अब विकास की राह प्रशस्त होनी चाहिए। सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह ने कहा कि पूरा तहसील क्षेत्र गरीब आदिवासी इलाका है, जो तमाम समस्याओं से जूझ रहा है। उसके बावजूद शासन जिला मुख्यालय नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि बिल्ली, डाला क्रेशर प्लांट बंद कर दुद्धी तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा खनन क्षेत्र पैदा करने की कोशिश हो रही है, जिससे पूरा इलाका प्रदूषण से भर जाएगा। इसे स्थानीय लोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पूर्व बार अध्यक्ष रामपाल जौहरी ने कहा कि 1989 से जिला बनाने का आंदोलन चल रहा है, लेकिन शासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। अब आंदोलन को तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र के सभी समुदाय मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे और शीघ्र ही संघ प्रमुख भागवत जी से मिलकर जिला की मांग रखेंगे।
प्रदर्शन में पूर्व बार संघ अध्यक्ष रामलोचन तिवारी,दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव,सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा,पूर्व बार अध्यक्ष रामपाल जौहरी,छोटेलाल गुप्त,सरवर हुसैन ,सत्यनारायण गुप्ता,नंदलाल गुप्ता,रामजी पांडे ,आशीष गुप्ता, अभिनव जयसवाल,अमरावती देवी ,राकेश अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता संघ व मोर्चा पदाधिकारी मौजूद रहे। मोर्चा ने चेतावनी दी कि मांग पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय न लिया गया तो आंदोलन और तेज होगा।
