1 min read

दुद्धी बार एसोसिएशन में चुनाव सुगबुगाहट तेज, अधिवक्ताओं से 2025 शुल्क शीघ्र जमा करने की अपील

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी बार एसोसिएशन में चुनाव सुगबुगाहट तेज, अधिवक्ताओं से 2025 शुल्क शीघ्र जमा करने की अपील।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी बार एसोसिएशन में संघ चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एडवोकेट ने सभी सदस्य अधिवक्ताओं को निर्देश दिया है कि वर्ष 2025 का मासिक शुल्क सचिव राकेश कुमार एडवोकेट के पास तुरंत जमा करें और रसीद प्राप्त कर लें। इससे एसोसिएशन की अधिवक्ता मतदाता सूची शीघ्र तैयार हो सकेगी।
चुनावी तैयारियों के चलते शुल्क जमा प्रक्रिया को प्राथमिकता दी गई है, क्योंकि केवल रसीद वाले सदस्य ही मतदाता सूची में शामिल होंगे। सभी अधिवक्ता बंधुओं से अपील है कि इस महत्वपूर्ण कदम में सहयोग करें। एसोसिएशन की एकजुटता और सुचारू चुनाव सुनिश्चित होगा।