दुद्धीकस्बा में बढ़ रहे चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

*दुद्धीकस्बा में बढ़ रहे चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग*
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कमेटी दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ जी व महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य संयुक्त रूप से क्षेत्राधिकार राजेश कुमार राय से मिलकर कस्बा में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण लगाने की मांग किया। अध्यक्ष ने दुद्धी रामनगर रोड पर 20 दिसंबर 2025 की रात में शटर तोड़कर एक ज्वेलरी की दुकान से नगदी रुपया तथा चांदी व सोने की आभूषण की चोरी की घटना होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस विभाग की निष्क्रियता से आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है ।अध्यक्ष ने इसके पूर्व क्षेत्र की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्राधिकार से मांग किया हैकि अर्जुन सिंह धनोरा कपड़ा व्यवसाय आलम फैशन दुद्धी व शिव प्रसाद जायसवाल मलदेवा लाखों रुपए की जेवर और पवन कुमार सोनी के यहा भीचोरी की घटनाओं का जिक्र करते हुए तत्काल घटना कि वर्कआउट करने का मांग किया। व्यापार मंडल कमेटी दुद्धी द्वारा बताए गए चोरी की घटना वअन्य समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने का आश्वासन क्षेत्राधिकार ने दिया । राजेश कुमार राय ने बताया की पूर्व में गांवो में सुरक्षा सेवा समिति हुआ करती थी जिससे इन सेवा समितियां के द्वारा टोली बनाकर रात्रि में जागरण का काम होता था जिससे अपराध पर नियंत्रण रहता था। इस तरह से आज भी इस ग्राम सुरक्षा सेवा समिति की आवश्यकता है जिसका गठन करके नगर व ग्रामीण क्षेत्र में उनके सहयोग से अपराधों पर नियंत्रण करने का एक अच्छा सुलभ रास्ता है।
