1 min read
शीतलहर में मानवता की मिसाल,बच्चों को सर्दी से मिलेगी राहत
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

शीतलहर में मानवता की मिसाल,बच्चों को सर्दी से मिलेगी राहत।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल एवं उनकी धर्मपत्नी मनोरमा जायसवाल द्वारा आज ग्राम पिपरडीह कंपोजिट विद्यालय तथा मल्देवा के बराईडाड प्राथमिक विद्यालय व करमदाहा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच स्कार्फ, मफलर व टोपी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मल्देवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य शीतकाल में बच्चों को ठंड से बचाव के साथ-साथ शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देना रहा।
विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों ने इस सेवाभावपूर्ण पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं।
