आदिवासियों की एस.टी.आरक्षण को लेकर सोनभद्र सांसद ने सदन में रखी बात,आदिवासियों सहित सपाइयों में हर्ष-जुबेर आलम
जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

आदिवासियों की एस.टी. आरक्षण को लेकर लोक सभा संसद ने सदन में रखी बात,आदिवासियों सहित सपाइयों में हर्ष-जुबेर आलम।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)पंचायत चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में इन दिनों गहमा गहमी का सोर शराबा चारों ओर हैं।

आदिवासियों ने एस.टी.आरक्षण को लेकर दुद्धी तहसील मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के बघाडू जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम की अध्यक्षता में सैकड़ो आदिवासियों के साथ जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया था।

वही जनपद सोनभद्र के लोकप्रिय सांसद छोटे लाल खरवार ने सदन में आदिवासियों के आरक्षण को लेकर आवाज उठाई हैं।इस बात को लेकर दुद्धी क्षेत्र सहित पूरे जनपद में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा हैं।

(बघाडू-सपा जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम,फाईल फ़ोटो)
समाजवादी पार्टी के बघाडू जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम ने कहा आदिवासियों की आरक्षण को लेकर आदिवासियों की आवाज को बुलंद करना माननीय लोक प्रिय सांसद भाई कुँवर छोटे लाल खरवार जी द्वारा सदन में आरक्षण को लेकर सदन में बातों को रखी गई इस बात को लेकर सभी आदिवासियों की तरफ से और अपने तरफ से दिल की गहराइयों से मुबारकबाद जनपद सोनभद्र के लोकप्रिय सांसद छोटे लाल खरवार को दिया हैं।
