1 min read

विंढमगंज के केवाल गाँव में पांचवें दिन मिला डूबे युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

विंढमगंज के केवाल गाँव में पांचवें दिन मिला डूबे युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गाँव में रविवार की शाम बंधी में डूबे 14 वर्षीय आशीष कुमार का शव गुरुवार सुबह पानी की सतह पर तैरता हुआ मिला। सुबह बंधी की ओर गए ग्रामीणों ने नदी किनारे शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।
परिजन और ग्रामीण घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक के घरवालों का कहना है कि पुलिस और एनडीआरएफ एसडीआरएफ टीम की मदद से कई दिनों तक खोजबीन की गई, लेकिन शव नहीं मिला था। इसके बावजूद पांचवें दिन शव बंधी के किनारे तैरता हुआ मिला, साथ ही मृतक के नाक से रक्त निकल रहा था और शव बिल्कुल सुरक्षित दिख रहा था, जो इस बात को संदिग्ध बनाता है।
पुलिस ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना ने गाँव में शोक का माहौल बना दिया है, साथ ही चर्चा का बाजार भी गर्म है।
मृतक आशीष कुमार दो भाई-बहनों में सबसे छोटा था तथा वह कक्षा आठ का छात्र था और सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करता था।समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से थाने में कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।