1 min read
घरेलू विवाद से नाराज़ युवक ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन किया,दुद्धी सीएचसी में भर्ती
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

घरेलू विवाद से नाराज़ युवक ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन किया,दुद्धी सीएचसी में भर्ती।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के झारो गांव निवासी एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया।युवक की स्थिति गंभीर देख परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया ।
मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय हरेंद्र पुत्र सीताराम निवासी झारो मंगलवार शाम लगभग पाँच बजे अपने भाई के साथ मामूली बात को लेकर बहस कर रहा था। इस दौरान उसने घर में रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया। घटना के तुरंत बाद उसकी हालत गंभीर हो गई।
परिजन उसे तुरंत निजी साधनों से दुद्धी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार शुरू किया गया है। युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर नहीं है और इलाज जारी है।
