दुद्धी में बिजली बिल संशोधन के नाम पर 30,000 रुपये की रिश्वत लेते दो बिजली विभाग के कर्मचारी गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में बिजली बिल संशोधन के नाम पर 30,000 रुपये की रिश्वत लेते दो बिजली विभाग के कर्मचारी गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)अमवार रोड वार्ड नंबर 3 स्थित “अंजू लेडीज़ श्रृंगार गिफ्ट कॉर्नर” पर बिजली बिल में संशोधन के नाम पर रिश्वत के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। विजिलेंस टीम ने आज मंगलवार को शिकायतकर्ता नीरज कुमार गुप्ता की सूचना पर तत्काल छापा मारकर बिजली विभाग के दो कर्मचारियों एसटीजी 2 एसएसओ जावेद अंसारी और लाइनमैन संविदा कर्मी अशोक कुमार भारती को रिश्वत की रकम 30,000 रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
तकनीकी तौर पर बिल में संशोधन कराने के नाम पर दोनों आरोपियों ने दुकानदार से अवैध रूप से यह रकम वसूली, जो कि विभागीय नियमों और कानूनों का उल्लंघन है। इस घोर भ्रष्टाचार की घटना से बिजली विभाग की छवि एक बार फिर धूमिल हुई है। लेकिन विजिलेंस विभाग की त्वरित और कड़ी कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने किया, जिसमें निरीक्षक अनिल चौरसिया, निरीक्षक पतीराम यादव, मुख्य आरक्षी मुकेश यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सहयोग किया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से सपष्ट संदेश गया है कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
