1 min read

दुद्धी में ग्राम विकास अधिकारियों का काली पट्टी पहनकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह, गैर-विभागीय कार्यों के खिलाफ तेज विरोध

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में ग्राम विकास अधिकारियों का काली पट्टी पहनकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह, गैर-विभागीय कार्यों के खिलाफ तेज विरोध।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी ब्लॉक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के सचिवों ने गैर-विभागीय कार्यों के विरुद्ध 1 से 4 दिसंबर तक ब्लॉक कार्यालय के बाहर काली पट्टी पहनकर शांतिपूर्ण धरना और सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। सचिवों द्वारा आयुष्मान कार्ड, फॉर्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी और एंटीस्टेक जैसे अतिरिक्त कार्यों का जोरदार विरोध किया जा रहा है।
सचिवों ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति फ्रेमवर्क (एफआरएस) के तहत सचिवों से गैर विभागीय कार्य करवाना उनकी जिम्मेदारी से बाहर है, जिससे उनकी मूल जिम्मेदारियां प्रभावित हो रही हैं। इस कारण से आंदोलन की अगली कड़ी में 5 दिसंबर को ब्लॉक कार्यालय में धरना आयोजित किया जाएगा, जिसमें ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इसके अलावा सचिवों ने घोषणा की है कि 10 दिसंबर से वे निजी वाहनों का उपयोग बंद कर देंगे और 15 दिसंबर से अपने डोंगल ब्लॉक कार्यालय में जमा कर देंगे, जिससे कार्य प्रभावित करने का विरोध जताया जाएगा। इस सत्याग्रह में प्रमुख रूप से अरुण कुमार वर्मा सुनील श्रीवास्तव, राकेश यादव, राम नारायण सिंह, सुधीर सिंह, अनीश कुमार सिंह, आशा यादव ,सचिन गिरी , कृष्णा कुमार ,धनश्याम और सुरेंद्र शामिल हैं।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं विकास अधिकारी इस आंदोलन के माध्यम से प्रशासन से अपनी मांगें जल्द पूरी कराने का दबाव बना रहे हैं और आंदोलन को शांति एवं अनुशासन के साथ जारी रखने का संकल्प लिया है।