1 min read

दुद्धी में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, पुरस्कार पाकर चहके नौनिहाल

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

*दुद्धी में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, पुरस्कार पाकर चहके नौनिहाल*—

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)2 दिसंबर को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय,दुद्धी के परिसर में दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुई।बच्चों ने उत्साहपूर्वक खेल प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया।

स्पेशल एजुकेटर संदीप कुमार और प्रवीण कुमार के कुशल निर्देशन में बच्चों ने दौड़ और अन्य क्रीड़ाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया।मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने कहा कि खेलकूद से सामुदायिकता और एकजुटता की भावना को बल मिलता है।दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।अभिभावकों से अपील है कि दिव्यांगता को अभिशाप न समझें इससे बच्चों में हीन भावना पनपने लगती है।

आज तमाम क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और लगन के बल पर दिव्यांग ऊंचे ऊंचे पदों को सुशोभित कर रहे हैं।साथ ही दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र अवश्य बनवा लें ताकि भविष्य में उन्हें नौकरियों में आरक्षण व अन्य तमाम सुविधाओं का लाभ मिल सके।वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने कहा कि दिव्यांग लोगों के लिए सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है।अभिभावकों से अपेक्षा है कि दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करें।इस अवसर पर ओमप्रकाश,मनोज जायसवाल,जितेन्द्र चौबे,निरंजन, तत्सत तिवारी,श्रीमती माधुरी पाण्डेय,रेनू कन्नौजिया,अमिता तिवारी,आराधना आदि उपस्थित थे।