अमवार पुनर्वास कालोनी के एक कुए में 75 वर्षीय बुजुर्ग के गिरने से मौत,परिजनों ने कहा हत्या का आशंका
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अमवार पुनर्वास कालोनी के एक कुए में 75 वर्षीय बुजुर्ग के गिरने से मौत,मृतक के परिजनों ने कहा हत्या का आशंका।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी कोतवाली के अमवार चौकी क्षेत्र में पुनर्वास कालोनी के एक कुए में 75 वर्षीय बुजुर्ग कुए में गिरने से मौत हो गई।घटना की प्राप्त जानकारी मृतक के छोटे भाई मोहम्मद आलम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी रेनूकुट, सोनभद्र उम्र करीब 57 वर्ष ने बताया कि घटना दिनांक-01 दिसम्बर 2025 दिन सोमवार की है जब प्रार्थी को रात्रि करीब पौने नौ बजे भतीजे द्वारा सूचना मिली की मेरा भाई अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी पुर्नवास कालोनी के एक कुए में गिर गये है। प्रार्थी जब अमवार के लिये निकला तो पता चला कि उसे दुद्धी सरकारी अस्पताल लाया गया है। जब प्रार्थी सरकारी अस्पताल पहुँचा तो अपने भाई को मृत अवस्था में पाया।

प्रार्थी को आशंका है कि मेरे भाई का हत्या करके कुँए में फेकने का एक साजिश रची गयी है। क्योकि प्रार्थी को रेनूकुट से अमवार पहुंचने से पहले मुस्तकिम व उनकी पत्नी दोनों साथ में मेरे भाई को लेकर अस्पताल पहुँच चुके थे।मेरा भाई करीब दो साल से अमवार में रहकर अपना रोजी रोजगार करते रहते थे।पुनर्वास कालोनी के रहने वाले मुस्तकिम के प्लाट में मेरा भाई परिवार के सर्वसहमति से मकान बनाकर रहते थे।
यह भी जानकारी देते हुए बताया कि मेरे भाई के पास करीब 28 लाख रूपये लेकर आये हुए थे वर्तमान में उनके पास एक ट्रैक्टर भी था, इसलिए मुझे शक है कि इनका दौलत हड़पने के लिये मेरे भाई की हत्या साजिश के तहत कर दी गयी हैं।
