1 min read

दुद्धी में दो दिवसीय आदिवासी महासम्मेलन में शिक्षा पर विशेष जोर

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में दो दिवसीय आदिवासी महासम्मेलन में शिक्षा पर विशेष जोर।

दुद्धी/सोनभद्र(प्रमोद कुमार) टाउन क्लब मैदान पर शनिवार से दो दिवसीय आदिवासी महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज के उत्थान और शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।
महासम्मेलन के मुख्य अतिथि खरवार कमलेश सिंह, शक्ति सिंह खरवार, अवध सिंह खरवार आदि वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज में आज भी शिक्षा की कमी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को विद्यालय भेजकर अच्छी शिक्षा दिलाएं ताकि वे सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। उनका कहना था कि बिना शिक्षा समाज अधूरा है और शिक्षा के जरिए ही आदिवासियों को सरकारी नौकरियों में बेहतर भागीदारी मिल सकती है।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने कहा कि तहसील मुख्यालय पर इस महासम्मेलन के आयोजन से आदिवासी समाज में संचार और एकता बनी है। उन्होंने बताया कि पूरा तहसील क्षेत्र आदिवासियों से भरा हुआ है, लेकिन वे आज भी कई मायनों में पिछड़े हैं, खासकर सरकारी नौकरियों में। इसलिए समाज के हित में शिक्षा पर अधिक ध्यान देना आवश्यक है। शिक्षा से ही समाज के लोग जागरूक होकर रोजगार एवं व्यवसाय में सफल हो सकते हैं, जिससे समाज का स्वावलंबन संभव हो पाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत धर्म गुरुओं द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, इसके बाद आदिवासी बच्चों ने मनमोहक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
इस मौके पर अशर्फी सिंह परस्ते, सुखई सिंह, बाबूराम सिंह खरवार, शिवकुमार आयाम, कृपा शंकर, राम अवतार मरकाम, गीता परवी, प्रियंका, सुषमा, सविंदर शेरो, बाबूलाल, अमर सिंह, प्रमिला, गोपाल खरवार, अवधेश श्याम जी, सुरेंद्र सिंह, मदन सिंह, अमर सिंह, जिला अध्यक्ष राम रतन, शशिकांत और कई अन्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फौजदार सिंह परस्ते ने की, जबकि संचालन बुद्धि राम सिंह खरवार ने किया।