1 min read

एमपी के आईएएस अधिकारी के विवादित बयान पर अधिवक्ताओं में आक्रोश

Crime Journalist (सम्पादक-सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

एमपी के आईएएस अधिकारी के विवादित बयान पर अधिवक्ताओं में आक्रोश!

मध्य प्रदेश के अधिकारी संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की उठी मांग!

सुल्तानपुर – आरक्षण के मुद्दे पर ब्राह्मण समुदाय की बेटियों के प्रति विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा से आहत हुए अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ बर्खास्तगी व कठोर कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ताओं ने बुधवार को बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं महासचिव दिनेश कुमार दूबे को पत्र देकर तत्काल साधारण सभा की बैठक बुलाने एवं मामले में उचित निर्णय लिए जाने की मांग किया है। गौरतलब है कि कृषि विभाग-भोपाल के उपसचिव व एससी-एसटी अधिकारी व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने गत रविवार को आयोजित एक अधिवेशन में आरक्षण को लेकर विवादित बयान दिया था। उनका यह बयान कई समाचार पत्रों व अन्य जगहों पर प्रसारित हुआ। जिससे आहत हुए ब्राह्मण समुदाय में काफी आक्रोश व्याप्त है। फिलहाल आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के जरिये बयान को गलत तरीके से प्रसारित करने व बयान से किसी के आहत होने पर माफी मांगने की भी बात सामने आई है। संतोष वर्मा का विवादों से पुराना नाता बताया जा रहा है। इस विवादित बयान के चलते आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार कई संगठन आवाज उठा रहे है। इस दौरान अधिवक्ता करुणा शंकर द्विवेदी,बिपिन कुमार मिश्र,मदन कुमार तिवारी,अरुण कुमार उपाध्याय,मुलायम यादव,एजाज अहमद,रामकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।