1 min read

यातायात जागरूकता माह का भव्य समापन, उत्कृष्ट कर्मियों और 24 गुड-सेमेरिटन को सम्मान

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

यातायात जागरूकता माह का भव्य समापन, उत्कृष्ट कर्मियों और 24 गुड-सेमेरिटन को सम्मान।

सोनभद्र।डाला,रामलीला मैदान में आज पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर यातायात जागरूकता माह-नवम्बर 2025 के समापन समारोह की शुरुआत की, जहां आदित्य बिरला इंटर कॉलेज और पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक ने पूरे मैदान को यातायात नियमों के पालन के संदेश से भर दिया।

समापन अवसर पर महीने भर यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को तथा सड़क हादसों में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर इंसानियत का परिचय देने वाले 24 गुड-सेमेरिटन को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, साथ ही विभिन्न विद्यालयों में कराई गई क्विज और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

समारोह में एएसपी मुख्यालय अनिल कुमार, सीओ नगर रणधीर कुमार मिश्रा, सीओ ओबरा हर्ष पाण्डेय, सीओ ट्रैफिक डॉ. चारु द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह, ओबरा थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया, चौकी प्रभारी डाला आशीष पटेल, यातायात प्रभारी के.के. शुक्ला सहित अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि यातायात माह किसी औपचारिकता की तरह नहीं बल्कि जीवन से जुड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को सावधान करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहन अनुमन्य और सुरक्षित हों, इसके लिए सभी विद्यालयों को पत्र भेजा गया है। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारी वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर यदि रॉन्ग साइड चलते पकड़े गए तो तत्काल सीज किए जाएंगे और रॉन्ग साइड से दुर्घटना करने वालों पर कठोर धाराओं में एफआईआर दर्ज होगी। यदि किसी थाना क्षेत्र में रॉन्ग साइड वाहन मिलने पर भी कार्रवाई न हुई तो थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मॉडिफाइड वाहनों, प्रेशर हार्न और अवैध रूप से यात्रियों को ढोने वाले मालवाहक वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए,यातायात माह में जनपद ने प्रवर्तन के स्तर पर बड़ी उपलब्धि दर्ज की, जनवरी से नवम्बर 2025 तक कुल 1,00,832 चालान, 296 वाहन सीज तथा ₹1,37,70,700 शमन शुल्क वसूला गया, जबकि केवल नवम्बर माह में 32,457 चालान किए गए और ₹4,51,44,700 शमन शुल्क जमा हुआ। इस दौरान बिना हेलमेट 21,582, तीन सवारी 2,176, गलत नंबर प्लेट 1,948, गलत पार्किंग 4,150, बिना डीएल 1,105, रॉन्ग साइड 498, शराब पीकर ड्राइविंग 292, सीटबेल्ट 513, मोबाइल पर ड्राइविंग 105, प्रदूषण 399, बिना बीमा 368 और प्रेशर हार्न 86 मामलों में कार्रवाई की गई।सर्वाधिक चालान करने वालों में थाना रेनुसागर के उपनिरीक्षक संतोष सिंह 805 चालान के साथ प्रथम, दुद्धी के उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी 572 के साथ द्वितीय और अनपरा के उपनिरीक्षक मायाशंकर सिंह 377 के साथ तृतीय स्थान पर रहे। यातायात पुलिस में टीएसआई भरत राय 2263 चालान के साथ प्रथम, मुख्य आरक्षी सूर्य प्रकाश गुप्ता 1497 चालान के साथ द्वितीय और मुख्य आरक्षी सुनील कुमार यादव 1099 चालान के साथ तृतीय रहे। सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने वाले सात पुलिसकर्मियों में मनोज कुमार, रामप्रवेश यादव, सुरेश यादव, अरुण कुमार, चंदन यादव, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा और सुनील कुमार को भी सम्मानित किया गया।गुड-सेमेरिटन सम्मान पाने वाले 24 नेक नागरिक ओमप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण कुमार गुप्ता, संजय कुमार, नीरज अग्रहरी, विकास द्विवेदी, अमित मिश्रा, प्रदीप चौबे, मुनि महेश शुक्ला, दिनेश पाण्डेय, रोहित कुमार, सूरज मिश्रा, सीताराम शर्मा, अंशु पटेल, अवनीश देव पांडेय, पिन्टू पाल, राजेन्द्र बंसल, विनीत पाण्डेय, गोविन्द राजभर, राजेश कुमार पटेल, सुरेश निषाद, असलम अंसारी, रेखा यादव, बन्दना सिंह और राकेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित करते हुए समाजसेवा की प्रेरणा लेने का संदेश दिया।