दुद्धी में एसआईआर अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, उपजिलाधिकारी निखिल सिंह ने दी कार्रवाई की चेतावनी
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में एसआईआर अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, उपजिलाधिकारी निखिल सिंह ने दी कार्रवाई की चेतावनी।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी उपजिलाधिकारी निखिल सिंह ने एसआईआर (सेवा में सुधार) से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि यदि कोई कर्मचारी बिना अनुमति छुट्टी पर गया तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही रोकने और जनसेवा को सुचारू बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।उपजिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सेवा में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर ड्यूटी निभाएं और नियमों का पालन करें।
इस आदेश से एसआईआर विभाग के कर्मचारी हलचल में आ गए हैं। प्रशासन ने सुपरविजन मजबूत करने और जनता को बेहतर सुविधा देने का भरोसा दिलाया है। आगे आने वाले दिनों में अनुपालन पर नजर रखी जाएगी।
