Crime Journalist (सम्पादक-सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
सुलतानपुर के गौसुज्जमा का महाराष्ट्र पुलिस को मिला तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड!
चोरी के केस में एक दिन पूर्व बल्दीराय थाने के आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने किया था गिरफ्तार!
सुल्तानपुर – महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चोरी के आरोपी गौसुज्जमा को गिरफ्तार कर पेश किया। महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई की संम्बन्धित कोर्ट में आरोपी को पेश करने के लिए पांच दिन तक ट्रांजिट रिमांड पर देने की मांग किया। प्रभारी सीजेएम शुभम वर्मा ने सशर्त तीन दिन के लिए ट्रांजिट रिमांड की इजाजत दी है। महाराष्ट्र के मुंबई के रफी अहमद किदवई मार्ग थाने में वादी मुकदमा ने चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाने के मुजाहिद नगर साहबगंज रोड निवासी गौसुज्जमा को आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच महाराष्ट के निरीक्षक रोशन एकनाथ काम्बले को मिली है। जिन्होंने गत सोमवार को आरोपी को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया। विवेचक ने चोरी गए सामान की बरामदगी व आरोपी को सम्बंधित कोर्ट में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग करते हुए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी थी,जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अदालत ने ट्रांजिट रिमांड के दौरान आरोपी की सुरक्षा व्यवस्था व उसे कोर्ट में पेश करने के पहले मेडिकल कराने की शर्त लगाई है। अदालत ने एसपी को भी आदेश की प्रति भेजने का आदेश दिया है।
