क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

जिला मुख्यालय संवाददाता-एडो0 राजेश पाठक

संविधान दिवस संवैधानिक कार्य के प्रति बनाता है जिम्मेदार: जगजीवन सिंह
– रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित डीबीए सभागार में संविधान दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
फोटो:
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित डीबीए सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। डीबीए अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि संविधान दिवस संवैधानिक कार्य के प्रति जिम्मेदार बनाता है।
उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है, दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था, इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी, इस वजह से इस दिन को संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एड ने कहा कि संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में संवैधानिक मूल्यों, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देना है। यह दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर के अतुलनीय समर्पण और अथक परिश्रम का सम्मान करता है, जिन्होंने 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिनों की कड़ी मेहनत से इस अद्वितीय दस्तावेज़ का मसौदा तैयार किया। संविधान दिवस हमें हमारे मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक करता है, साथ ही हमें अपने मौलिक कर्तव्यों की याद दिलाता है, क्योंकि राष्ट्र का निर्माण केवल अधिकारों के उपभोग से नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों के निर्वहन से होता है। गोष्ठी की अध्यक्षता डीबीए अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने किया। इस मौके पर राजेश कुमार मौर्य, कामता प्रसाद यादव, रियाज खान, संदीप जायसवाल, वीरेंद्र कुमार राव, राजेंद्र कुमार यादव, सुरेश सिंह कुशवाहा, राजेश यादव, टीटू प्रसाद गुप्ता, विजय सक्सेना, सुदेश कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, शिव शंकर राव आदि मौजूद रहे।