क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

छत्तरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सपा बूथ अध्यक्ष का शव, पुलिस जांच में जुटी।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के गोइठा निवासी एवं समाजवादी पार्टी के छत्तरपुर बूथ अध्यक्ष सुरेश यादव (45) पुत्र अवध प्रसाद का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक सहित छत्तरपुर जूनियर स्कूल के उत्तरी मोड़ के पास मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सुबह जब राहगीर वहां से गुजर रहे थे तो सड़क किनारे बाइक समेत शव पड़ा देखकर उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान और परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, सुरेश यादव सोमवार की देर शाम गांव में ही धान की कटाई करवाने के लिए थ्रेसर लेने निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने पूरी रात उनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। तड़के सुबह ग्रामीणों द्वारा शव मिलने की खबर के बाद परिवार के लोग घटनास्थल पहुंचे तो उनकी पहचान सुरेश यादव के रूप में हुई।
सुरेश यादव के परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं। एक पुत्र की शादी हो चुकी है, जबकि एक पुत्र और पुत्री अविवाहित हैं। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
