क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे, आठ लोग घायल।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) कोतवाली दुद्धी क्षेत्र में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पहला हादसा मंगलवार दोपहर गुलालझरिया भट्टी मोड़ के आगे नंबे मोड़ के पास हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुलालझरिया निवासी प्रिया कुमारी (14), नीतू कुमारी (14) और आकाश (16) दुद्धी सोनांचल इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक, जिस पर महुअरिया निवासी कौशल्या देवी (35) अपने पुत्र मनोज (8) सहित सवार थीं, उनसे भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के सवार सड़क पर गिर पड़े और प्रिया, नीतू व कौशल्या देवी को सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जबकि आकाश और मनोज भी घायल हो गए।वहीं दूसरा हादसा मंगलवार की शाम बघाडू गांव के लंगड़ी मोड़ के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने चल रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बघाडू निवासी वंशराज (60) पुत्र स्व. रामप्यारे और उनकी पत्नी फूलबस (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि दोनों दंपति दुद्धी बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया।
चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
