क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

धनौरा गांव के रन्नू जाने वाली मार्ग पर सड़क दुर्घटना में युवक घायल,रेफर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रन्नू निवासी बिरझन गौड़(40) लगभग ने दुद्धी नगर की ओर से अपने गांव के लिए बाइक से निकला था आईटीआई कॉलेज के निकट बरगद पेड़ के पास एक तेज गति से बोलेरो आ रही थी बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी टक्कर मारते ही बोलेरो मौके से फरार हो गई।चालक युवक घटना स्थल पर घायल अवस्था में पड़ा रहा।राह चलते राहगीरों को घटना स्थल पर घायल अवस्था में युवक पड़ा हुआ मिला।राहगीरों नें मोबाईल के जरिए एम्बुलेंस को बुलाकर दुद्धी सीएचसी में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर शाह आलम ने मरीज को गम्भीर देखतें हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।सीएचसी के स्टॉफ द्वारा मरीज के परिजनों को मोबाईल द्वारा सूचना कर दिया गया हैं।इधर दुद्धी कस्बा इंचार्ज हरिकेश राम आजाद को घटना के बारे में सूचना दे दी गई थी जब घटना स्थल पर पुलिस पहुचीं तो बाइक रास्ते पर पड़ा हुआ मिला,बाइक उस स्थिति में नही थी कि बाइक को थाने में लाया जा सकता बाइक को गांव के एक मकान में रखवा दिया गया हैं,वही पुलिस जांच में जुट गई हैं।
