क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

युवक बाइक से गिर कर घायल,रेफर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा निवासी अनीश कुमार(17)पिता ओम प्रकाश ने बाइक चलाते वक्त अनियंत्रित हो गई,जिससे बाइक गिरने से चालक को गम्भीर चोट आई हैं।परिजनों द्वारा युवक को घायल अवस्था मे दुद्धी सीएचसी लाया गया।डॉ शाह आलम ने गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया हैं।
