क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी नगर में अतिक्रमण से यातायात बाधित, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) नगर की मुख्य सड़क किनारे फैले अतिक्रमण से दुद्धी में जाम की समस्या लगातार गहराती जा रही है। रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे श्री संकटमोचन मंदिर के पास भीषण जाम लग गया, जहां दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें दिखीं। आज बाजार का दिन होने से सड़कों पर भीड़ और बढ़ गई थी। सप्ताह में दो दिन, गुरुवार और रविवार को लगने वाले बाजारों के चलते इन दिनों नगर में पैदल चलना तक दुश्वार हो जाता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि संकटमोचन मंदिर तिराहे पर बीते दिनों एक बालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। लोगों का कहना है कि भारी वाहनों की लगातार आवाजाही और सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण से ऐसे हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
नगर पंचायत प्रशासन ने कुछ दिन पहले नाममात्र का अतिक्रमण हटाया था, परंतु कुछ ही दिनों बाद पटरी पर ठेला-गुमटी, लकड़ी के टटर और अवैध दुकानें फिर से जम गई हैं। मुख्य मार्ग के साथ ही संपर्क मार्गों की स्थिति भी खराब है। मछली गली, मल्देवा मार्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाला रास्ता, म्योरपुर तिराहे से कृषि विभाग कार्यालय तक, बस स्टैंड से अमवार मोड़, और अमवार मोड़ से स्वीपर बस्ती तक पटरियां कब्जे की जद में हैं।
स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत और तहसील प्रशासन से मांग की है कि जनहित में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाए, ताकि यातायात सुचारू और नगरवासी सुरक्षित रह सकें।
