Crime Journalist (सम्पादक-सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
कुशनगरी में छठ महापर्व की धूम, उगते सूर्य को दिया अर्घ्य!
सुल्तानपुर – मंगलवार की भोर में आदि गोमती तट सीताकुंड धाम और विनोवापुरी में हजारों महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की मंगलकामना की। 36 घंटे के निर्जल व्रत के साथ व्रतियों ने सूर्य देव व छठी मैया की पूजा की। सोमवार की संध्या को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मंगलवार प्रातः उदीयमान सूर्य की उपासना के साथ पर्व संपन्न हुआ। शहर के बढ़ैयाबीर, सिविल लाइन, दरियापुर, मेजरगंज सहित विभिन्न मोहल्लों से गाजे-बाजे के साथ व्रती महिलाएं सपरिवार सीताकुंड पहुंचीं। पूरे शहर में भक्ति और आस्था का उत्सवमय वातावरण रहा।
