Crime Journalist (सम्पादक-सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

हलियापुर थानांतर्गत ,काटा गया हरा महुआ का पेड़ ,जिम्मेदारों की संलिप्तता से!

बल्दीराय/सुल्तानपुर – हलियापुर थानाक्षेत्र में प्रतिबंधित महुआ का पेड़ काटा गया । जिम्मेदारों की संलिप्तता ने हरियाली पर गंभीर संकट ल दिया है ।26अक्टूबर को महुआ के मोटे हरे पेड़ की मोटी लकड़ी ट्राली ऋषिराम शाहू के आरा मशीन पर जा रही है। जिम्मदारों की मुहबंदी और आंखबंदी ने भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है ।बन दरोगा राकेश कुमार पाण्डेय की निष्क्रियता ने आरा मशीन मालिक/ठेकेदार को मनमानी की छूट दे रखी है ।जिसके चलते क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों का अवैध कटान जोरों पर है ।