क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर, दुद्धी सहित आसपास के क्षेत्रों में घाटों की सफाई अभियान तेज।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर, शनिवार से नहाय-खाय (दोहरी) के साथ होगी। पर्व को लेकर दुद्धी नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। श्रद्धालु और समितियाँ मिलकर छठ घाटों की साफ-सफाई में जुटी हुई हैं ताकि व्रती बिना किसी असुविधा के सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर सकें।
दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के बीडर लऊवा नदी स्थित हीरेश्वरनाथ महादेव मंदिर छठ घाट की सफाई शुक्रवार को जेसीबी मशीन की मदद से कराई गई। यह कार्य मंदिर के संचालक रविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं और स्थानीय युवाओं की टीम घाट की सजावट में सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है।
वहीं दुद्धी कस्बा स्थित प्राचीन शिवाजी तालाब छठ घाट की सफाई नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा कराई गई है। इसी प्रकार कैलाश कुंज द्वार मल्देवा छठ घाट की सफाई कार्य मंदिर संचालक लवकुश प्रजापति व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल के नेतृत्व में पूरा कराया गया।
इसके अतिरिक्त नगर के आसपास के तमाम गांवों में छठ घाट की सफाई कार्य स्थानीय पूजा समितियों, ग्राम प्रधानों और उनके प्रतिनिधियों द्वारा कराया जा रहा है। जगह-जगह घाटों की सफाई के साथ ही प्रकाश व्यवस्था, रास्तों की मरम्मत और सजावट के कार्यक्रम भी तेजी से चल रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन और समितियों की संयुक्त पहल से इस वर्ष का छठ पर्व और भी भव्य तथा सुचारू रूप से सम्पन्न होगा।
