क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दीपावली पर पटाखा दुकानों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, सुरक्षा के इंतजाम पर दिया जोर
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दीपावली त्योहार को देखते हुए तहसील प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है। शनिवार को दुद्धी कस्बे के टीसीडी खेल मैदान में लगी पटाखा दुकानों का एसडीएम निखिल यादव ने सीओ राजेश कुमार राय और नगर पंचायत ईओ अमित कुमार के साथ निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान आग से बचाव के लिए रखे गए गैस सिलेंडरों का ट्रायल कराया गया। साथ ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी से पानी की बौछार का परीक्षण भी किया गया, ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
एसडीएम निखिल यादव ने सभी पटाखा दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे केवल मानक के अनुरूप ही पटाखे बेचें और सुरक्षा उपकरणों को हर समय सक्रिय रखें। उन्होंने कहा कि पटाखे निर्धारित मूल्य पर ही बेचे जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि खेल मैदान में कुल नौ दुकानें लगी हैं, जिनमें आठ अस्थायी परमिट से संचालित हैं, जबकि एक दुकान लाइसेंसधारी है।

उन्होंने कहा कि सभी विक्रेताओं को नियमों के अनुसार ही पटाखे बेचने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रहा।
