क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

खेत में पड़े कीटनाशक की बोतल से पानी पीने से बच्ची की हालत गंभीर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव स्थित बैगा बस्ती में शनिवार अपराह्न एक मासूम बच्ची ने अनजाने में कीटनाशक दवा की खाली बोतल से पानी पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारोकला निवासी जीतोधन की दो वर्षीय पुत्री मानसी शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे खेलते हुए खेत में पहुंच गई। वहां फेंकी गई कीटनाशक दवा की खाली बोतल में उसने पानी डालकर पी लिया। कुछ देर बाद जब उसकी मां पानमती देवी ने मानसी के हाथ में दवा की बोतल देखी और बेटी के मुंह से दुर्गंध महकती पाई तो उन्होंने तुरंत तत्परता दिखाते हुए निजी साधन से मानसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक डॉ. सुनील ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि फसल पर दवा छिड़कने के बाद खाली बोतल खेत के पास ही फेंक दी गई थी जिसे बच्ची ने खेल-खेल में उठा लिया था।