क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 21 प्रार्थनापत्रों में से 1 का हुआ निस्तारण।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)शनिवार को दुद्धी तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी निखिल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान भूमि विवाद सहित विभिन्न विषयों से संबंधित कुल 21 जनशिकायती पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से एक मामले का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शेष 20 प्रकरणों के निस्तारण के लिए एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर समस्याओं का निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी टी.एन.टी., क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, तहसीलदार अंजनी गुप्ता, बीडीओ दुद्धी राम विशाल चौरसिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
