क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
अपना दल एस की बैठक सम्पन्न।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) 10 अक्टूबर को ग्राम बीड़र स्थित पंचायत भवन के समीप अपना दल (एस) की विधानसभा स्तरीय मासिक बैठक उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री निरंजन जायसवाल जी ने की।
बैठक में संगठन सशक्तिकरण, जनसेवा, सक्रिय सदस्यता अभियान तथा आगामी पंचायती चुनाव की रणनीति पर विस्तृत विमर्श हुआ। साथ ही जोन, सेक्टर एवं बूथ स्तरीय कमेटियों के शीघ्र गठन पर बल दिया गया, ताकि संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत किया जा सके।
मुख्य अतिथि श्री राकेश यादव जी (विधानसभा प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव, अपना दल (एस)) ने कहा —
“संगठन की वास्तविक शक्ति पदों में नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा, अनुशासन और एकजुटता में निहित है। आगामी पंचायती चुनाव केवल राजनीतिक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जनता की सेवा और विचारधारा के प्रसार का महापर्व हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्यता अभियान और बूथ स्तर तक संगठन सुदृढ़ करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।”
विशिष्ट अतिथि माननीय श्री मान सिंह गोंड़ जी (ब्लॉक प्रमुख, म्योरपुर) एवं माननीय श्री राम सुरेश कुशवाहा जी (जिलाध्यक्ष, पंचायत मंच सोनभद्र) ने अपने संबोधन में कहा —
“अपना दल (एस) जनता के विश्वास और सामाजिक न्याय की सशक्त आवाज़ है। प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय रहकर संगठन की नीतियों और सिद्धांतों को घर–घर तक पहुँचाना चाहिए। संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए कमेटियों का समयबद्ध गठन आवश्यक है।”
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री निरंजन जायसवाल जी ने कहा —
“संगठन हमारी पहचान है और कार्यकर्ता उसकी आत्मा। पंचायती चुनाव हमारे लिए जनता की सेवा का संकल्प और संगठन की एकजुटता की परीक्षा हैं। हमें सदस्यता अभियान को जनआंदोलन का रूप देना है तथा जोन, सेक्टर और बूथ स्तरीय कमेटियों का गठन प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करना है। जब हर कार्यकर्ता समर्पण, अनुशासन और सेवा भावना के साथ कार्य करेगा, तब अपना दल (एस) की गूंज हर गाँव तक पहुँचेगी।”
बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अमर सिंह खरवार, विधानसभा महासचिव श्री रमेश कुमार, जोन अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार गुप्ता, श्री गजा चंद, श्री श्याम बिहारी पटेल, श्री रत्नेश प्रसाद, श्री सत्यनारायण प्रसाद, श्री सोना लाल सिंह मरकाम, श्री उमेश कुमार, श्रीमती विश्व कांति सिंह, श्री नारद सिंह पटेल, पूर्व प्रधान श्री राजपाल सिंह, पूर्व जोन अध्यक्ष श्री विनोद कुमार, श्री शिवकुमार पटेल, श्री अटल बिहारी पटेल, श्री संजय कुमार, विधानसभा कोषाध्यक्ष श्री रत्नेश प्रसाद केसरी, श्री श्याम बिहारी पटेल, श्री सलबंदी प्रसाद सहित जोन, सेक्टर एवं बूथ स्तर के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव श्री रमेश कुमार जी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।