क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ट्रक की टक्कर से चेचिस चालक घायल, दुद्धी सीएचसी से रेफर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में मंगलवार की सुबह दुद्धी–हाथीनाला मार्ग पर रजखड़ घाटी के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय गोपाल पुत्र आमीन मछुआर निवासी जमशेदपुर (झारखंड),ट्रक की चेचिस लेकर जमशेदपुर से दिल्ली जा रहे थे। सुबह लगभग आठ बजे सामने से आ रही एक ट्रक ने उनकी चेचिस में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में गोपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनका दायां पैर फ्रैक्चर हो गया।
सूचना पर पुलिस पहुंची और यातायात व्यवस्था सामान्य कराई। स्थानीय लोगों की सहायता से एम्बुलेंस द्वारा घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सक डॉ. विनोद सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।