क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता व संगोष्ठी का आयोजन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव की अध्यक्षता तथा नोडल अधिकारी श्री मिथिलेश कुमार गौतम के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर की मनीषा गौतम ने प्रथम, अर्पित तिवारी ने द्वितीय तथा बी.ए. पंचम सेमेस्टर की सिन्नी अग्रहरि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नोडल अधिकारी मिथिलेश कुमार गौतम ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे जीवन से जुड़ा गंभीर विषय है। नियमों का पालन करना केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि मानवीय कर्तव्य भी है।’ सुरक्षित यात्रा ही सुखद यात्रा है’ इस सोच को अपनाकर ही हम दुर्घटना-मुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा ही जीवन सुरक्षा है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को सावधानी और संयम के साथ यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम में डॉ. राजेश भारती, डॉ. अजय कुमार, डॉ. विवेकानंद, डॉ. राजेश यादव, डॉ. सचिन विश्वकर्मा, डॉ. गीता, डॉ. मालती, डॉ. दिनेश चंद शर्मा, डॉ. प्रियंका जायसवाल एवं डॉ. अंकिता चंद्रा सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी श्री मिथिलेश कुमार गौतम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंकिता चंद्रा ने प्रस्तुत किया।