क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चला जागरूकता अभियान, साइबर सुरक्षा की दी गई जानकारी

प्रभारी निरीक्षक ने मिशन शक्ति एवं साइबर सुरक्षा पर दी जानकारी

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिड़र स्थित ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति और साइबर अपराध से सतर्क रहने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपनी व्यक्तिगत या किसी अन्य की जानकारी को सोशल मीडिया जैसे सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर साझा न करें, एक ही पासवर्ड को विभिन्न सेवाओं या वेबसाइट पर इस्तेमाल न करें, फेक और असुरक्षित वेबसाइट पर विजिट करने से बचें, काम पूरा होने के बाद अपने ऑनलाइन खातों से लॉगआउट जरूर करें, और क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी वेब ब्राउजर में सेव न करें।
उन्होंने यह भी समझाया कि किसी के साथ ओटीपी साझा न करें, अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई ऐप डाउनलोड न करें, अपरिचित लिंक पर क्लिक न करें, निजी तस्वीरें किसी को न भेजें, सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें, तथा डिजिटल अरेस्ट और बैंक फ्रॉड जैसी ठगी से सतर्क रहें।
कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090, 181, 112, 1076, 102, 108, 1930 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और पम्पलेट भी वितरित किए गए। प्रभारी निरीक्षक ने आश्वस्त किया कि किसी भी असुविधा या उत्पीड़न की स्थिति में निःसंकोच पुलिस से संपर्क करें।
इस मौके पर महिला पुलिस सविता देवी, हेड कांस्टेबल महताब अहमद, मंतोष, राजेश सिंह, सीताराम सहित कोतवाली पुलिस के अन्य लोग मौजूद रहे।