1 min read

मां दुर्गा के विसर्जन पर प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह की अपील

Crime Journalist (सम्पादक-सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

मां दुर्गा के विसर्जन पर प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह की अपील —

“श्रद्धा और सेवा भाव से करें समितियों का स्वागत”!

सुलतानपुर – जिले में ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन अब विसर्जन के साथ होने जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने समस्त जनपदवासियों से एक भावनात्मक अपील की है। उन्होंने कहा कि विसर्जन यात्रा के दौरान जब भी किसी समिति की मां दुर्गा की प्रतिमा आपके घर या मोहल्ले के सामने पहुंचे, तो श्रद्धा और सेवा भाव से समितियों का स्वागत अवश्य करें।

सिंह ने कहा कि रात के समय प्रतिमाओं का विसर्जन करने निकलने वाली समितियों में छोटे-छोटे बच्चे और दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वे समितियों के पदाधिकारियों का सहयोग करें और पानी-मीठा खिलाकर मां की झांकी का स्वागत करें।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, संस्कृति और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। “मां दुर्गा की प्रतिमा जहां भी पहुंचे, वहां प्रेम, सद्भाव और स्वागत की भावना से लोग आगे आएं — यही सच्ची भक्ति है,” — सर्वेश कुमार सिंह, प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी ने कहा।

सिंह ने यह भी अपील की कि विसर्जन यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने और स्वच्छता का ध्यान रखने में भी सभी नागरिक प्रशासन और समितियों का सहयोग करें।