नही रहें अग्रहरि समाज के वरिष्ठ संरक्षक अक्षयवर नाथ अग्रहरि,81 वर्ष की अवस्था में निधन
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

नही रहें अग्रहरि समाज के वरिष्ठ संरक्षक अक्षयवर नाथ अग्रहरि,81 वर्ष की अवस्था में निधन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर के वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी अग्रहरि समाज के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक अक्षयवर नाथ अग्रहरि आढ़ती की रात्रि करीब 9:30 बजें आकस्मिक मृत्यु होने मृतक के परिजनों में कोहराम मच गई।जैसे ही मौत की खबर नगर में फैली सुबह से ही पैतृक स्थान पर चाहने वालों का तांता लग गया।वही व्यपार मण्डल की ओर से आज सुबह 9 बजें शोकसभा आयोजीत संकट मोचन मंदिर पर की गई।अक्षयर नाथ जी की मृत्यु बृहस्पतिवार विजयदशमी के दिन रात्रि 9:30 बजें होने की सूचना मिलने पर दुद्धी के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई।अक्षयवर नाथ अग्रहरि समाज की सेवा के साथ आध्यात्मिक सामाजिक व्यक्ति रहें निधन से समाज में दुःख झलक रही है। आज शुक्रवार को शोकसभा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कमेटी दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ने कहा की उनका जीवन काल सामाजिक सेवा से ओत प्रोत था उनके अंदर दूसरे के प्रति उपकार की भावना सदैव जागृत रहती थी जो हम व्यापारियों के लिए प्रेरणादायक है, इस अवसर पर मौन रहकर शोक सभा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नंदलाल एडवोकेट,सभासद निरंजन कुमार,महेंद्र सिंह,कृष्ण कुमार अग्रहरि, पंकज अग्रहरि, गणेश सेठ,भोला सहित समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहें शोक सभा की अध्यक्षता नंदलाल एडवोकेट ने किया। शोकाकुल पुत्र विजय नारायण सहित मृतक के परिजनों में मानों जैसे दुःखो का पहाड़ टूटा हुआ हैं, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि ने बताया कि आज शुक्रवार को 12:30 बजें कनहर व ठेमा नदी के संगम तट पर अंतिम यात्रा कर समशान घाट पर मुख्यअग्नि दी जाएगी,वही दुद्धी नगर के पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने अपने छोटे चाचा मृतक अक्षयवर नाथ अग्रहरि जी के बारे में गमों में डूबकर बीते हुए लम्हों के बारे में जीवन लीला के बारे में जानकारीयां दी।
