क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

क्षेत्रीय लेखपाल की दोबारा बहाली पर ग्रामीणों में आक्रोश।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी तहसील क्षेत्र अंतर्गत कनहर डूब प्रभावित गाँव भिसूर में तैनात लेखपाल का स्थानान्तरण होने के मात्र पाँच दिन बाद ही पुनः उसी गाँव में बहाली किए जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।
कनहर विस्थापित संघ के अध्यक्ष गंभीरा प्रसाद, पूर्व प्रधान संतोष सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराते हुए लेखपाल की तैनाती निरस्त करने की माँग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित लेखपाल की कार्यप्रणाली जनहित के विपरीत है तथा उनके कार्यकाल से ग्राम पंचायत की जनता क्षुब्ध है।
ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल व्यक्तिगत स्वार्थ साधने में अधिक रुचि लेते हैं और सार्वजनिक कार्यों की उपेक्षा करते हैं। उनके स्थानान्तरण से जनता को कुछ राहत और प्रसन्नता हुई थी, लेकिन पुनः उसी गाँव में बहाल किए जाने की सूचना से लोगों में काफी निराशा है। ग्रामीणों का साफ कहना है कि जनहित में लेखपाल का स्थानान्तरण पुनः अन्यत्र किया जाना आवश्यक है।
